Selection of VITT-NCC Cadet in National Shooting Competition

विद्याश्रम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग जोधपुर की एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर प्रतिभा कँवर पुत्री श्री महेंद्र सिंह  गांव भटिंडा की निवासी ने जयपुर मे आयोजित राजस्थान डायरेक्टरेट शूटिंग प्रतियोगिता मे जोधपुर ग्रुप के 1 राज इंजीनियरिंग रेजिमेंट का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया एवम अपने परिवार और संस्था का नाम रोशन किया. संस्था की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट हिना शर्मा ने बताया की लगातार प्रयास और कड़ी मेहनत के बाद प्रतिभा अब नेशनल के लिए तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु स्टेट मे आयोजित नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में 2 जुलाई से 15 जुलाई तक राजस्थान का नेतृत्व करेंगी. उनके चयन पर एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्यप्रकाश, विद्याश्रम संस्था के चेयरमैन श्री विनय कुमार जैन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल और समस्त स्टाफ ने प्रतिभा के हौसले की सराहना करते हुए बधाई एवम शुभकामनाये दी.